Samsung Galaxy A55 में 6.6 inches Super AMOLED पन्नेल दिया जाता है, जिसमें 1080 x 2340 pixels रेसोलुशन है, और 390ppi का pixels density मिलता है. ये फ़ोन पंच हॉल डिस्प्ले के सात आता है, जिस में लगभग 1000 nits की peak ब्राइटनेस है और 120Hz का रिफ्रेश रत है.
Samsung Galaxy A55 Camera
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, 50MP का Auto Focus OIS कैमरा है, 12MP का Ultrawide और 5MP का Macro कैमरा है, और फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा है जिससे आप 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो.
Samsung Galaxy A55 Processor
Samsung के इस स्मार्टफोन में 2.75 GHz Octa-core प्रोसेसर के सात Exynos 1480 चिपसेट है, और ये स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड है.
Samsung Galaxy A55 RAM & Storage
Samsung ने इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और मेमोरीज को सेव रकने के लिए इसमें 8GB/12GB RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है, इसी के सात इस में मेमोरी कार्ड स्लॉट भी है, जिससे आप इसकी स्टोरेज को 1TB तक क्सपान्ड कर सकते हैं.
Samsung Galaxy A55 Battery
Samsung के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर बैटरी देकने को मिलता है, जो की Non -Removable है, इसी के सात USB Type-C मोडल 25W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, ये फ़ोन 85 मिनट में फुल चार्ज होजाता है.
Samsung Galaxy A55 Price
अब बात करते है, Samsung Galaxy A55 Price के बारे में, जैसे की आपको पता है, ये फ़ोन दो वैरिएंट में आता है. 8GB+128GB वाले वैरिएंट की प्राइस ₹39,999 रुपये है, वहीँ दूसरी तरफ 12GB+256GB वाले वैरिएंट की प्राइस ₹45,999 रुपये है.