डिस्प्ले की बात करें तो 6.67 inches कस OLED डिस्प्ले है, जिसमें 1080 x 2400 pixels रेसोलुशन है, 1000 nits Peak ब्राइटनेस है 120Hz का रिफ्रेश रत है और Gorilla Glass का प्रोटेक्शन डिगाया है.
Poco X6 Neo Camera
Poco X6 Neo में ड्यूल कैमरा सेटअप है, 108MP का प्राइमरी कैमरा 2MP का Depth कैमरा है, और इसके फ्रंट में 32MP की सेल्फी है.
Poco X6 Neo Prcessor
Android 13 पर बेस्ड इस स्मार्टफोन में 8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa-core प्रोसेसर के सात Mediatek Dimensity 6100+ चिपसेट है
Poco X6 Neo RAM & Storage
फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रकने के लिए इसमें 8GB RAM के सात 8GB वर्चुअल RAM और 128GB, 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है और इसमें मेमोरी कार्ड इन्सर्ट नहीं करसकते.
Poco X6 Neo Battery
फ़ोन को सम्बाय सम्मे तक चलने के लिए Poco ने इस में 5000mAh लिथियम पोलिमर की तकदी बैटरी दी है non-removable के सात,USB Type-C 33W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.
Poco X6 Neo Price
Poco X6 Neo की प्राइस ₹18,000 रुपये बताई जारही है.