Poco C61 Display

Poco C61 में 6.71 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जाएगा, जिसमें 720 x 1650 pixels रेसोलुशन और 269ppi pixels डेंसिटी मिलता है. 500 Nits Peak ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रत मिलता है.

Poco C61 Camera

Poco C61 के रियर में 8MP+0.08 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देकने को मिलता है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो 5 MP का सेल्फी कैमरा है

Poco C61 Processor

Android v14 पर बेस्ड इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G36 चिपसेट के सात 2.2 GHz क्लॉक सप्पड़ वाला Octa Core प्रोसेसर दिया जय गए.

Poco C61 RAM & Storage

4GB RAM के सात 4GB का वर्चुअल राम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, सात ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी देकने को मिलेगा जिससे आप मेमोरी को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हो.

Poco C61 Battery

5000mAh का लिथियम पोलिमर का बैटरी लगा होवा है, जोकि Non-Removable होगा, इसी के सात एक USB Type-C मोडल 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलजाता है

Poco C61 Price

Poco C61 Price की बात करें तो लिख के अनुसार इस फ़ोन की शुरवाती वैरिएंट की कीमत ₹8,990 रुपये से शुरू होगी.