IQOO Z9 Display

IQOO की इस स्मार्टफोन में 6.67 inches AMOLED डिस्प्ले है, जिस में 1220x2712 pixels रेसोलुशन है, 1,800 nits peak ब्राइटनेस है और 120Hz का रिफ्रेश रत है.

IQOO Z9 Camera

इस स्मार्टफोन में Dual Camera सेटअप है, 50MP का प्राइमरी कैमरा है SONY IMX882 OIS सेंसर के सात, 2MP का Depth सेंसर है, Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे कई सारे फीचर्स भी है, फ्रंट में 16MP की सेल्फी है जिससे आप 1920x1080 @30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो.

IQOO Z9 Processor

Android v14 पर बेस्ड इस स्मार्टफोन में Octa core प्रोसेसर के सात MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट लगा होवा है

IQOO Z9 RAM & Storage

मेमोरीज को सेव रकने को फ़ोन को फ़ास्ट चला ने के लिए IQOO ने इस में 8GB RAM 128GB इंटरनल स्टोरेज दी है, और इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देकने को नहीं मिलता.

IQOO Z9 Battery

बैटरी की बात करें तो 5000mAh की ताकड़ी बैटरी है USB Type-C 44W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के सात.

IQOO Z9 Price

जैसे की आपको पता है IQOO Z9 के दो अलग अलग वैरिएंट है, 8GB+128GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹17,999 रुपये है और 8GB+256GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹19,999 रुपये है.