google-site-verification=FIJsBPhNWzMJ3LsKvNpQICAQytkiCFKN60cnlUli-vc google-site-verification=FIJsBPhNWzMJ3LsKvNpQICAQytkiCFKN60cnlUli-vc

Samsung Galaxy A55 Price in India & Specification

अगर आप लोगो को नहीं पता तो बतादें Samsung की A सीरीज इंडिया में बहुत पॉपुलर है, ेस्पेशलय ऑफलाइन मार्किट में. अगर आपको याद हो पिछले साल Samsung का A34 और A54 आया था जो बहुत ज़ादा पॉपुलर होवा था. तो Samsung ने A54 successor इस साल Samsung Galaxy A55 लांच किया है, और आज हम इसी की प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जाने गए.

Samsung Galaxy A55 Specification

Android v14 पर बेस्ड इस स्मार्टफोन में Exynos 1480 के चिपसेट के सात 2.75 क्लॉक स्पीड वाला Octa-core प्रोसेसर है, ये फ़ोन IP67 सर्टिफिकेशन के सात ये फ़ोन आता है, ों स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है, 5000mAh की तकदी बैटरी है, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के सात कई सारे फीचर्स है. जो आपको निचे टेबल में दिक् रहे होंगे.

CategorySpecifications
Genral
OSAndroid 14
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.6 inches
TypeSuper AMOLED
Resolution1080 x 2340 pixels
Pixel Density390 ppi density
Refresh Rat120Hz
Brightness1000 Nits Peak Brightness
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus+
DesignPunch Hole
Camera
Rear Camera50MP+12MP+5MP
Video Recording4K@30fps
Front Camera32MP
Technical
ChipsetExynos 1480
ProcessorOcta-core 2.75 GHz
RAM8GB, 12GB
Storage256GB
Memory Card SupportUp to 1 TB (Hybrid)
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000mAh
Charging25W Fast Charging

Samsung Galaxy A55 Display

Samsung Galaxy A55 में 6.6 inches Super AMOLED पन्नेल दिया जाता है, जिसमें 1080 x 2340 pixels रेसोलुशन है, और 390ppi का pixels density मिलता है. ये फ़ोन पंच हॉल डिस्प्ले के सात आता है, जिस में लगभग 1000 nits की peak ब्राइटनेस है और 120Hz का रिफ्रेश रत है.

Samsung Galaxy A55 RAM & Storage

Samsung ने इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और मेमोरीज को सेव रकने के लिए इसमें 8GB/12GB RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है, इसी के सात इस में मेमोरी कार्ड स्लॉट भी है, जिससे आप इसकी स्टोरेज को 1TB तक क्सपान्ड कर सकते हैं.

Samsung Galaxy A55 Camera

अब बात करते है कैमरा की Samsung Galaxy A55 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है, 50MP का Auto Focus OIS कैमरा है, 12MP का Ultrawide और 5MP का Macro कैमरा है. Auto Flash, Face detection, Touch to focus, 10 x Digital Zoom जैसे कई सारे फीचर्स है, और फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा है जिससे आप 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो.

Samsung Galaxy A55 Battery & Charger

Samsung के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर बैटरी देकने को मिलता है, जो की Non -Removable है, इसी के सात USB Type-C मोडल 25W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, ये फ़ोन 85 मिनट में फुल चार्ज होजाता है.

Also Read: Poco X6 Neo Price & Specifications

Samsung Galaxy A55 Price

अब बात करते है, Samsung Galaxy A55 Price के बारे में, जैसे की आपको पता है, ये फ़ोन दो वैरिएंट में आता है, दोनों वैरिएंट की प्राइस आपको निचे टेबल में दिक् रही होगी.

VariantPrice
8GB+128GB₹39,999
12GB+256GB₹45,999

Leave a Comment

Exit mobile version