Realme Narzo 70 Pro Display

Realme Narzo 70 Pro में 6.67 इंच का AMOLED पैनल दिया जाएगा जिसमें 1080 x 2400 pixels रेसोलुशन, 405ppi pixels Density 2000 Nits Peak ब्राइटनेस 120Hz का रिफ्रेश रत मिलजाता है.

Realme Narzo 70 Pro Camera

Realme Narzo 70 Pro के रियर में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है OIS सेंसर के सात 16MP का सेल्फी कैमरा है जिससे आप 1080p @ 30fps पर वीडियो रेकर्डे कर सकते हो.

Realme Narzo 70 Pro RAM & Storage

इसमें 8GB RAM के सात 8GB का वर्चुअल राम और 128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा. सात ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलता है जिससे आप मेमोरी को 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हो.

Realme Narzo 70 Pro Processor

Android v14 पर बेस्ड इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट के सात 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया जाएगा.

Realme Narzo 70 Pro Battery

Realme ने इस फ़ोन में 5000mAh का लिथियम पोलिमर बैटरी दिया जाएगा, जो की Non-Removable होगा. 67W superVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलती है और ये फ़ोन 48/50 मिनट में फुल चार्ज होजाता है.

Realme Narzo 70 Pro Price

Realme Narzo 70 Pro दो वैरिएंट में आता है. 8GB RAM/128GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹19,999 रुपये वहीँ दूसरी तरफ 8GB RAM/256GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹21,999 रुपये है.