Nothing 2a Display

Nothing के इस फ़ोन में 6.7 inches का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1080 x 2412 pixels रेसोलुशन है और 394 ppi density मिलती है. और इस फ़ोन में लगभक 1300 nits peak ब्राइटनेस लेवल है, 120Hz का रिफ्रेश रत मिलता है और Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है.

Nothing 2a Camera

Nothing के इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा है और 50MP का Ultrawide कैमरा है, जिससे आप 4K@30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो. इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा है जिससे आप 1080p@60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो.

Nothing 2a Processor

इस फ़ोन में Octa-core का टकड़ा प्रोसेसर लगा होवा है, Mediatek Dimensity 7200 Pro चिपसेट के सात.

Nothing 2a Ram & Storage

Nothing का ये फ़ोन 2 वैरिएंट में आता है 8GB RAM 128GB, 12GB RAM 256GB, और ये फ़ोन दो कलर्स में आता है Black और White.

Nothing 2a Battery

फ़ोन को लम्बे शामे तक चलने के लिए Nothing ने इस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जोकि non-removable होगी, इसी के सात इसमें 45W सुपर चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है और ये फ़ोन मात्र एक घंटे में फुल चार्ज होजाता है.

Nothing 2a Price

जैसा की आपको पता Nothing के जितने भी फ़ोन अब तक लांच हॉवे है ोंकी ओवर प्राइस थी जिसकी वजा से ज़ादा सेल्ल नहीं हो पाई थी, और Nothing इस बात को दिहन में रक् कर Nothing Phone 2a की Price 23,999 से शुरू की है.

Nothing Phone 2a

Nothing Phone 2a